सीसीएसयू में आयोजित सात दिवसीय सांइस फेस्ट का हुआ समापन

 




-रमन स्मृति व्याख्यान के मुख्य अतिथि रहें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, हुई पोस्टर प्रतियोगिता

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय सांइस फेस्ट के समापन दिवस प्रथम सत्र में भौतिकी विभाग द्वारा दो विशेष व्याख्यान आयोजित करने के साथ-साथ पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रमन स्मृति व्याख्यान के मुख्य अतिथि मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि तकनीकी का उपयोग मानव संसाधन के हित में होता है तो देश के विकास की गति तीव्र हो जाती है। 

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रारंभिक दौर में आग जलाने के लिए पत्थर से पत्थर को रगड़ा जाता था इसके बाद दिया सलाई का अविष्कार हुआ और आज हम विज्ञान के विभिन्न अवष्किारों के कारण ही कितनी सुखद स्थिति में है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि विज्ञान हमारे लिए वरदान है। केन्द्र सरकार की इस पहल और प्रयास से देश भर में 75 स्थानों पर यह कार्यक्रम चल रहा है, यह हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है कि मेरठ भी उनमें से एक है। मुख्य वक्ता के तौर पर सीएसआईआर-एचआरडीसी के प्रधान डॉ. आरके सिन्हा ने कहा कि विज्ञान का वास्तविक उद्देश्य समाज हित को ध्यान में रखते हुए नए अविष्कारों एवं अनुसंधानों के लिए प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम विज्ञान द्वारा ही संभव है। कई उदाहरणों के साथ उन्होंने स्पष्ट भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला ने कहा कि विज्ञान सर्वत्र पूज्यते की अवधारणा आज पूरी दुनिया में स्थापित हो रही है। भारत आने वाले समय में विश्व की उन महान शक्तियों में शीघ्र ही सम्मिलित होगा जो विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में दुनिया का नेत्ृत्व करेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. योगेन्द्र गौतम ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए महान वैज्ञानिक सी॰वी॰रमन के जीवन परिचय पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

उन्होंने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सुनील कुशवाहा, डॉ. योगेश कुमार एवं डॉ. योगेश वर्मा रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रो. बीरपाल ने किया। इस साइंस वीक फेस्ट के समापन सत्र से पूर्व कला निधि संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संचालन प्रो. प्रशांत कुमार ने किया। 

ये रहें उपस्थित

कार्यक्रम में प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. भूपेन्द्र सिंह, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. बीरपाल, प्रो. बिन्दु शर्मा, प्रो. अनिल मलिक, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अनिल यादव, डॉ. नीरज सिंहल, डॉ. लक्ष्मण नागर, डॉ. प्रदीप पंवार, डॉ. पवित्र देव आदि उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार