विज्ञान के ऊपर फिल्म दिखाकर की गई कार्यक्रम की शुरूआत

 


मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विज्ञान सर्वत्र पूज्यते की कार्यशाला के तीसरे दिन वक्ताओं ने अपने विचारों और अनुभवों से कार्यशाला में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। तीसरे दिन के प्रथम सत्र की शुरूआत विज्ञान के ऊपर फिल्म दिखा कर की गई, इसके उपरांत इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एंड एस यू एम एच डॉक्टर जयशंकर दास ने आॅनलाइन माध्यम से इनोवेशन एंड स्टार्टअप इकोसिस्टम विषय के संबंध में अपने विचारों को छात्र छात्राओं के साथ साझा किया। 

स्टार्टअप में होने वाली चुनौतियों और अवसरों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया एवं जागरूक किया। छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया। दूसरे चरण में एनएस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर और हेड आॅफ डिपार्टमेंट स्टैटिसटिक्स डॉ. विवेक त्यागी ने अपने विचारों को प्रकट किया। डॉ. विवेक त्यागी ने शून्य की उत्पत्ति और महत्वता पर प्रकाश डाला। तीसरे सत्र में कार्यशाला में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के मध्य एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज ने प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व जीतने वाली टीम को कार्यशाला के अंतिम दिवस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। कार्यशाला का संचालन मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सारू कुमारी ने किया। इस दौरान मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप चौधरी, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर शिवराज सिंह और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर शैलेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार