अमेजन पर नए आफर्स के साथ शुरू हुई सुपर वैल्यू डेज सेल
नोएडा। अमेजन डॉट इन के सुपर वैल्यू डेज के साथ करिए गर्मियों के सीजन का स्वागत, जहां आपको मिलेगी किराना, घरेलू आवश्यक उत्पाद, पैक्डा फूड पर्सनल, केयर बेबी और पेट केयर उत्पादों सहित अन्य पर 45 प्रतिशत की छूट। सुपर वैल्यू डेज सेल 07 मार्च 2022 तक चलेगी, जहां ग्रोसरी डील्स1 रुपए से शुरू होगी और प्राइम मेंबर्स को फ्री डिलीवरी दी जाएगी। ग्राहक एक सिंगल आॅनलाइन डेस्टिनेशन से अपनी सुविधानुसार डिलीवरी सुविधा पर दावत, हिमालया, सनफीस्ट, डाबर, कैडबरी, केलॉग, मदर डेयरी सहित अन्य लोकप्रिय ब्रांड्स की आकर्षक कीमत और फ्रेश आॅफर्स का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से न्यूनतम 2500 रुपए की खरीदारी पर 10 प्रतिशत (250 रुपए तक) इंस्टैंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं और 4 से 7 मार्च तक 2000 रुपए की न्यूनतम खरीदारी पर 200 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं।
प्रतिभागी विक्रेताओं द्वारा पेश किए जाने वाले आॅफर्स पर डाले एक नजर सुपरसेवर आॅफर्स दावत रोजाना सुपर बासमती चावल 5 किग्रा दावत रोजाना सुपर मिड-प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन बासमती चावल है इसे विशेषरूप से दैनिक व्यंजनों के साथ पकाने के लिए प्रसंस्कृत किया गया है और यह रोज खाने के लिए एकदम उपयुक्त है। दावत रोजाना एक मीठे स्वाद और चावल की बेहतरीन सुगंध का वादा करता है, क्योंकि इसका प्रत्येक दाना प्राकृतिक रूप से ऐज किया जाता है अमेजन.इन पर यह लगभग 209 रुपए में उपलब्ध है, सनफीस्ट डार्क फैंटसी सैंडविच डार्क क्रंची शेल और स्मूथ चोको क्रीम में खुद को खो जाने दें डार्क फैंटसी चोको क्रीम एक डबल चॉकलेट डिलाइट है जिसे क्लासिक चॉकलेट फ्लेवर के साथ जटिल पतले बिस्किट के बीच रिच डार्क चोको क्रीम को भरकर बनाया गया है अमेजन.इन पर यह लगभग 57 रुपए में उपलब्ध है। मदर डेयरी गाय का घी 1ली आयुर्वेद में गाय के घी को मानव उपभोग के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है यह विटामिन ए का एक अच्छा स्रोत है जो आंखों की रोशनी शरीर के विकास बोन मेटाबोलिज्म और पाचक तंत्र के लिए बहुत जरूरी होता है स्मूथ टेक्च्र और नेचुरल कलर वाला मदर डेयरी गाय का घी का स्वाद बहुत अच्छा है और इसकी शेल्फ लाइफ 8 माह है अमेजन.इन पर इसे आप लगभग 420 रुपए में खरीद सकते हैं।