डीएम से मिला युवा ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल

 


मेरठ। दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र अगस्त्य भारद्वाज की टेम्पो पलटने के कारण हुई दुखद मृत्यु ने हर संवेदनशील व्यक्ति को स्तब्ध कर दिया है। इस दुखद विषय को लेकर युवा ब्राह्मण समाज रजि मेरठ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के. बालाजी से उनके आवास पर जाकर मिला। 

युवा ब्राह्मण समाज रजि मेरठ के अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक ने जिलाधिकारी के. बालाजी को ज्ञापन देते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों को लेकर जा रहे वाहनों की फिटनेस से सम्बंधित सभी जांच पूरी होने के पश्चात ही वाहनों को परमिशन दी जाएं। टेम्पो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। स्कूलों की छुट्टी के समय में उचित अंतराल होना चाहिए। खस्ताहाल सड़कों को अविलंब ठीक कराया जाए। स्कूल खुलने और छुट्टी के समय यातायात पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से होनी चाहिए। जिलाधिकारी के. बालाजी ने युवा ब्राह्मण समाज रजि के ज्ञापन में उल्लेखित मांगों के सन्दर्भ में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंडित अश्वनी कौशिक, प्रशान्त कौशिक, अमित शर्मा, मुनीत शर्मा, संजीव शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहें, इससे पूर्व युवा ब्राह्मण समाज रजि के सदस्य पीड़ित परिवार के घर गए और अगस्त्य भारद्वाज की दुखद मृत्यु से गमगीन परिवार के साथ बैठकर उनके दुख को साझा किया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत