स्कूटी सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत
मुजफ्फरनगर। रविवार देर शाम रैली से लौट रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को स्कूटी सवार युवक ने टक्कर मार दी। उपचार के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई। परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी अहसान ने भोपा थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका चाचा बशारत पुत्र जाकर रविवार को मोरना कस्बा में आयोजित गठबंधन की रैली से वापस अपने घर लौट रहा था, जैसे ही वह मोरना भोपा मार्ग पर स्थित चीनी मिल के सामने पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे स्कूटी सवार सुहेब पुत्र इकराम निवासी मोरना साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बशारत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान बशारत की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर स्कूटी सवार युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।