उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने किया सुभारती विवि का भ्रमण

 


मेरठ। उत्तराखंड सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा के कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थपलियाल एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत को पौधा भेंट कर व अंग वस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया।

कुलपति डा. जीके थपलियाल ने सुभारती ग्रुप के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से माननीय मंत्री डा. धन सिंह रावत को रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में मेडिकल एवं नॉन मेडिकल क्षेत्र के सभी कोर्स संचालित है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता की भावना से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके देशहित में कार्य किये जा रहे है। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने सुभारती ग्रुप के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल द्वारा विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से जनमानस को चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना काल में सुभारती अस्पताल ने अपने निजी प्रयासों से चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराके जनता की सेवा की है। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में प्रवेश करते ही भारतीय संस्कृति व राष्ट्रीयता की सुन्दर झलक देखने को मिलती है, जो बड़ी सराहनीय बात है। उन्होंने कारगिल शहीद स्मृति उपवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुभारती परिवार ने शहीदों की स्मृतियों को सम्मान देकर उन्हें हमेशा से लिये संजोकर रखने का गौरवपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय की पहचान देश में राष्ट्रीयता के प्रतीक के रूप में स्थापित है और जिस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा मॉ भारती के सपूतों व महापुरूषों के विचारों व उनके संस्कारों को विद्यार्थियों में रोपित किया जा रहा है, तो इन्हीं सीख से हमारे देश के युवा ज्ञानवान बनकर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव डीके सक्सैना, प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार, प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, राजकुमार सागर, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार