नेशनल आईएमए स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य चुने गए नौसरान

 


मेरठ। मेरठ आईएमए के पूर्व सचिव डा. अनिल नौसरान नेशनल आईएमए स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य चुने गए हैं। डा. अनिल नौसरान ने बताया, गत 28 दिसंबर 2021 को पटना में 142वीं आईएमए सेंट्रल काउंसिल मीटिंग हुई थी। नेशनल आईएमए स्पोर्ट्स कमेटी का गठन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश से मेरठ के डॉक्टर अनिल नौसरान को सदस्य चुना गया। गत वर्ष भी आईएमए स्पोर्ट्स कमेटी के डॉक्टर नौसरान सदस्य रहे हैं। डॉ. नौसरान 4 दिन की बिहार साइकिल यात्रा करते हुए 27 दिसंबर को पटना पहुंचे थे। इस उपलब्धि पर आईएमए मेरठ के सदस्यों ने डॉ. नौसरान को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..