ट्रक जलता रहा। राहगीर वीडियो बनाते रहे.....

मुज़फ्फरनगर के शेरनगर बाईपास पर  सड़क पर स्पीड से दौड़ रहे ट्रक में अचानक आग लग जाने से यहां सनसनी फैल गई। चालक व परिचालक ने ट्रक से कूदकर जान बचा ली। मगर ट्रक धू धू का जल उठा। एक घंटा तक तक आग लगी रही मगर फायर बिग्रेड नही पहुंची। जिसके चलते यहां रास्ता भी जाम रहा। लोग वीडियो बनाते रहे और ट्रॅक जलता रहा।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..