ट्रक जलता रहा। राहगीर वीडियो बनाते रहे.....
मुज़फ्फरनगर के शेरनगर बाईपास पर सड़क पर स्पीड से दौड़ रहे ट्रक में अचानक आग लग जाने से यहां सनसनी फैल गई। चालक व परिचालक ने ट्रक से कूदकर जान बचा ली। मगर ट्रक धू धू का जल उठा। एक घंटा तक तक आग लगी रही मगर फायर बिग्रेड नही पहुंची। जिसके चलते यहां रास्ता भी जाम रहा। लोग वीडियो बनाते रहे और ट्रॅक जलता रहा।