फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कराकर फस गए अधिशासी अधिकारी अनूप रॉय

चरथावल ।-पत्रकार पर झूठा मुकदमा लिखवाने के आरोप में भारतीय प्रेस परिषद ने कड़ा रुख अख्तियार किया है नियत तिथि पर हाजिर नही होने पर चरथावल के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी अनूप राय के खिलाफ प्रेस काउंसिल के चेयरमेन ने  वारंट जारी किए है इस सम्बंध में मुज़फ्फरनगर के एसएसपी को वारंट तामील कराने के आदेश दिए है ।


गत वर्ष जून 2018 में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक की कवरेज करने गए एक दैनिक अखबार के पत्रकार शाहआलम त्यागी कवरेज करने गए थे उस दौरान बोर्ड बैठक की वीडियो ग्राफी कर पत्रकार के साथ तत्कालीन ईओ अनूप राय एवम चेयरमेन ने एतराज जताया था और पत्रकार के साथ अभद्रता की थी इतना ही नही तत्कालीन ईओ ने थाना चरथावल में पत्रकार के खिलाफ सरकारी कागज फाड़ने और बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने विवेचना के दौरान मामले को झूठा पाते हुए उक्त मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी पीड़ित पत्रकार ने तत्कालीन ईओ और चेयरमेन के खिलाफ भारतीय प्रेस परिषद शिकायत दर्ज कराई थी उक्त शिकायत की सुनवाई प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष चल रही है लेकिन तत्कालीन ईओ कमेटी के समक्ष पेश नही हुए है जिस पर बोर्ड के चेयरमेन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए तत्कालीन ईओ के जमानती वारंट जारी करते हुए एसएसपी मुज़फ्फरनगर को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए है नियत तिथि पर नगर पंचायत के चेयरमेन सतेंद्र त्यागी को भी प्रेस काउंसिल के समक्ष हाजिर होने के निर्देश दिए है उधर तत्कालीन ईओ अनूप राय से जानकारी करने पर अनूप राय ने मामले की जानकारी नही होने की बात कही है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..