असलाह तस्कर की 22 लाख की प्रॉपर्टी जब्त

जनपद मुजफ्फरनगर में असलहा तस्कर पर हुई कार्यवाही


14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 22 लाख की 3.75 बीघा जमीन - संपत्ति सीज।अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.09.2019 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा अवैध असलाह तश्कर अभियुक्त गोपाल पुत्र रुल्हा निवासी बढीवाला थाना छपार मुजफ्फरनगर* के विरुद्ध थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-175/19 धारा-2/3 गैंगेस्टर अधि0 के अन्तर्गत अभियुक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया। अभियुक्त गोपाल उपरोक्त पर *लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


अभियुक्त गोपाल उपरोक्त से अवैध तरिके से अर्जित की गयी 3.75 बीघा जमीन जिसका मूल्य 22 लाख रुपये है, को जब्त किया गया।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..