असलाह तस्कर की 22 लाख की प्रॉपर्टी जब्त
जनपद मुजफ्फरनगर में असलहा तस्कर पर हुई कार्यवाही
14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 22 लाख की 3.75 बीघा जमीन - संपत्ति सीज।अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.09.2019 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा अवैध असलाह तश्कर अभियुक्त गोपाल पुत्र रुल्हा निवासी बढीवाला थाना छपार मुजफ्फरनगर* के विरुद्ध थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-175/19 धारा-2/3 गैंगेस्टर अधि0 के अन्तर्गत अभियुक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया। अभियुक्त गोपाल उपरोक्त पर *लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त गोपाल उपरोक्त से अवैध तरिके से अर्जित की गयी 3.75 बीघा जमीन जिसका मूल्य 22 लाख रुपये है, को जब्त किया गया।