स्लोगन लिखवाने में फसे छोटूराम ई. कॉलिज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य

मुज़फ्फरनगर के सर्कुलर रोड स्थित जाट इंटर कॉलिज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य N P सिंह कॉलेज प्रांगण में राजनैतिक स्लोगन लिखवाने के मामले में फस गए है। इसकी शिकायत राष्टीय जाट संरक्षण समिति के राष्टीय अध्यक्ष विपिन बालियान ने जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र  कुमार से की थी। जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद विभाग की और से प्रबंध समिति के संचालक को नोटिस जारी किया गया है कि वे प्रधानाचार्य का स्पस्टीकरण लेकर कार्यवाही करें।  इनके अलावा प्रधानाचार्य पर पीएचडी की डिग्री के बिना ही डॉक्टर शब्द नाम के साथ लिखने  का भी आरोप है। इसकी जांच अलग से होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रबंध संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति