रिसोर्ट में पकड़े गए 4लड़के व 6 लडकिया

रामनगर:


रामनगर पुलिस को मिली बडी सफलता।


रामनगर बीते काफी लंबे समय से पुलिस को कई बड़े होटलों में रात में डांस पार्टी चलने की मिल रही थी शिकायतें।


पुलिस ने क्यारी के मधुबन रिजॉर्ट में चल रहा अनैतिक कार्यों की सूचना पर पुलिस ने बीती रात्री मारा छापा।


सीओ रामनगर पंकज गैरोला के नेतृत्व में मारा पुलिस ने छापा। 


पुलिस ने 6 लड़कियां और कुछ युवक को लिया हिरासत में।


पकड़े गए सभी लड़के- लड़कियां दिल्ली और उसके आसपास के रहने वाले बताए जा रहे है। 


पुलिस इन सभी से कर रही है पूछताछ।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..