रिसोर्ट में पकड़े गए 4लड़के व 6 लडकिया

रामनगर:


रामनगर पुलिस को मिली बडी सफलता।


रामनगर बीते काफी लंबे समय से पुलिस को कई बड़े होटलों में रात में डांस पार्टी चलने की मिल रही थी शिकायतें।


पुलिस ने क्यारी के मधुबन रिजॉर्ट में चल रहा अनैतिक कार्यों की सूचना पर पुलिस ने बीती रात्री मारा छापा।


सीओ रामनगर पंकज गैरोला के नेतृत्व में मारा पुलिस ने छापा। 


पुलिस ने 6 लड़कियां और कुछ युवक को लिया हिरासत में।


पकड़े गए सभी लड़के- लड़कियां दिल्ली और उसके आसपास के रहने वाले बताए जा रहे है। 


पुलिस इन सभी से कर रही है पूछताछ।


Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट