30 सितम्बर तक भरे नवोदय विधालय के फार्म
सरधना के जवाहर नवोदय विद्यालय में आज एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया .जिसमें विद्यालय के प्रिंसिपल आर के जैन ने बताया के कक्षा 6 सत्र 2020 -21 मैं प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 है यह तिथि एक्सटेंड होकर अंतिम हुई है ।इससे पूर्व यह तिथि 1 जुलाई 2019 थी परंतु जो अभिभावक अपने बच्चों के फॉर्म ऑनलाइन नहीं करा सके थे वह अब तुरंत करा ले। यह आवेदन जवाहर नवोदय विद्यालय की साइट पर जाकर निशुल्क भरे जा रहे हैं आवेदन करने का यह अंतिम अवसर है जिसमें केवल 3 दिन शेष रह गए हैं
ऑनलाइन आवेदन निम्न वैबसाइट से निशुल्क भरे जा रहे हैं।
www.navodaya.gov.in
www.nvsadmissionclasssix.in
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-
1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।
2. आवेदक की फोटो
3.आवेदक के हस्ताक्षर
4. परिजन के हस्ताक्षर
(नोट - उपरोक्त सभी दस्तावेज़ अपलोड करते समय JPG FORMAT में हो तथा 10-100kb तक होने आवश्यक हैं।
*आवश्यक योग्यताएँ*- आवेदक वर्तमान सत्र 2019-20 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। *आवेदक की जन्म तिथि* 01-05-2007 से 30-04-2011 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) *आवेदन की अंतिम तिथि*- 30-09-2019 (प्रथम चरण)
*प्रथम चरण पूर्ण करने पर ही द्वितीय चरण पूर्ण करने के लिए 3.10.2019 तक समय मिलेगा*
Note-
1. आवेदन उसी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए मान्य होंगे जिस जिले में छात्र/छात्रा कक्षा 5 में अध्ययन कर रहे हैं ।
2. ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट आउट हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें इसे अपने सम्बंधित जवाहर नवोदय विद्यालय में जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है ।
*कृपया सभी परिचितों तक जानकारी भेजने में सहयोग करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को भारत सरकार के मुफ्त शिक्षा अभियान का लाभ मिल सके अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय का नंबर भी दिया गया है और मेल आईडी भी निम्नलिखित है
9456428465
jnvmeerut@gmail.com
इस अवसर पर विद्यालय के मोहम्मद असलम श्रीमती रीता देवी एलके शर्मा सीता गुप्ता आदि मौजूद रहे