जैन समाज पर बरसे
सरधना
जैन समाज के खिलाफ वैश्य समाज में रोष। निर्माणाधीन अग्रसेन द्वार के निर्माण में लगाया बाधा का आरोप। जिसको लेकर आज वैश्य समाज की एक बैठक मुकेश मित्तल के आवास पर आयोजित की गई जिसमें अधूरे पड़े महाराजा अग्रसेन द्वार को लेकर विचार व्यक्त किए गए इस मौके पर वैश्य समाज के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि जैन समाज के कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के चक्कर में अग्रसेन द्वारका निर्माण कार्य नहीं होने देना चाह रहे हैं जिसको लेकर आज पूर्ण वैसे समाज में गुस्सा और रोष है बताते चलें कि पिछले 2 वर्षों से सरधना के बिनोली रोड स्थित पांडू शीला रोड पर महाराजा अग्रसेन द्वार का निर्माण रुका हुआ है वैसे समाज का मानना है कि जैन समाज वैश्य समाज के निर्माणाधीन द्वार को किसी भी हाल में निर्मित नहीं होने देना चाह रहा है बैठक में वैश्य समाज के जिम्मेदार लोगों नहीं निर्णय लिया कि जब तक अग्रसेन द्वार का निर्माण कार्य नहीं हो जाता तब तक महाराजा अग्रसेन की जयंती पर भी अग्रसेन पार्क में कोई प्रोग्राम नहीं किया जाएगा और ना ही वैश्य समाज किसी भी प्रकार की शोभा यात्रा आदि का आयोजन नहीं करेगा केवल काली पट्टी बांध महाराजा अग्रसेन के चरणों में पुष्प अर्पित करने का कार्य करेगा स्मरण रहे की यह अग्रसेन द्वार पिछले कई सालों से नगर पालिका परिषद सरधना की ओर से पास होकर बनाया जाना था परंतु जैन समाज के कुछ नेताओं द्वारा इसमें बाधा पैदा करते हुए काम बीच में रुकवा दिया था जिस को लेकर आज भी कार्यवाही अधर में लटका हुआ है इस अवसर पर अश्वनी मित्तल राम कुमार गुप्ता नवीन बंसल दिनेश गर्ग अतुल गुप्ता अश्वनी मित्तल पुनीत जिंदल पवन बंसल आदि शामिल रहे,,