मुजफ्फरनगर । उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाईस्कूल सिखेड़ा के प्रधानाध्यापक हाजी शोएब अहमद कुरैशी के इंतकाल से रंजोगम की लहर दौड़ गई। उनकी मृत्यु की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और उनके रिश्तेदार, मित्र और विभाग से जुड़े शिक्षक उनके आवास योगेन्द्रपुरी पर बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मौजा बिहारी ले जाया गया जहां अस्र की नमाज के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर और उर्दू विकास संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा कई शिक्षक मौजूद रहे। जिसमें मास्टर रईसुद्दीन राणा, मास्टर शहजाद अली, कलीम त्यागी, तहसीन अली, डॉ. फारुख हसन, मास्टर रियाज अली, हाजी फसीहुद्दीन, मास्टर ओसाफ अहमद, मास्टर नदीम मलिक, मास्टर अरशद अली, मास्टर अखलाक अहमद, मास्टर इम्तियाज अली, मास्टर शाहबाद अली, मास्टर इरशाद सलमानी, डॉ. सलीम सलमानी, शमीम अहमद कसार, बदरुल जमां खान, हाजी शकील अहमद, हुसैन अहमद त्यागी, चौधरी तराबुद्दीन, डॉ. अकील अहमद, नफीस आ...