853 वे उर्स का हुआ आगाज़।

 झिंझाना मे हजरत दरगाह इमाम साहब के 853 वे उर्स के अवसर पर अखिल भारतीय मुशायरे का देर रात  भाकियु प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत,जामा मस्जिद के शाही इमाम याहया बुखारी ,समाज सेवी कमल मित्तल ने आगाज़ किया।इस अवसर पर सूफियाना कव्वाली का आनंद लिया।
हजरत दरगाह इमामसाहब के 853 वे उर्स के अवसर पर हजरत दरगाह इमाम साहब की दरगाह पर देश की सलामती ,आपसी भाईचारे की दुआ की गई।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..