853 वे उर्स का हुआ आगाज़।
झिंझाना मे हजरत दरगाह इमाम साहब के 853 वे उर्स के अवसर पर अखिल भारतीय मुशायरे का देर रात भाकियु प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत,जामा मस्जिद के शाही इमाम याहया बुखारी ,समाज सेवी कमल मित्तल ने आगाज़ किया।इस अवसर पर सूफियाना कव्वाली का आनंद लिया।
हजरत दरगाह इमामसाहब के 853 वे उर्स के अवसर पर हजरत दरगाह इमाम साहब की दरगाह पर देश की सलामती ,आपसी भाईचारे की दुआ की गई।