कवाल के शहनवाज़ हत्याकांड में रविन्द्र की जमानत मंजूर
2013 के दंगे का सबब बने कवाल के शहनवाज़ हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी रविन्द्र की जमानत कोर्ट ने मंजूर कर ली है। शहनवाज़ की हत्या के बाद सचिन व गौरव की हत्या हुई थी। जिसके बाद दंगा भड़क गया था और 35 लोग मारे गए थे व 10 हज़ार लोग बेघर हो गए थे।