ब्रूसलोसिस बीमारी के टीकाकरण के लिए झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया

 




फरीद अंसारी

जानसठ। जानसठ पशु चिकित्सालय से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत ब्रूसलोसिस नामक बीमारी से मादा पशुओं को बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ डीपी सिंह और नगर पंचायत जानसठ के चेयरमैन प्रविंन्द्र भड़ाना ने इस अभियान की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ डीपी सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत पशुपालन विभाग की विभिन्न टीमें प्रत्येक गांव में जाकर घर घर 4 से 8 माह की मादा बछियो और कटियों को चिन्हित करेंगी और सभी का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर से आरंभ हुआ यह अभियान 28 फरवरी 2023 तक चलेगा। इस अभियान के लिए विकासखंड जानसठ में 6 टीमों का गठन किया गया है और यह टीकाकरण निशुल्क होगा। संयुक्त निदेशक डॉ डीपी सिंह ने बताया कि यह ब्रूसलोसिस बीमारी संक्रामक बीमारी है जो जीवाणु द्वारा होती है। इस बीमारी के कारण गर्भवती मादा भैंसो और गायों में आखिरी 3 महीनों में गर्भपात होता है। इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य कराये जाने हेतु सभी पशु पालकों से टीकाकरण कराने की अपील की गई है। डॉ डीपी सिंह ने बताया कि इस वैक्सीन की उपयोगिता पूरे जीवन भर रहेगी। इस अवसर पर अनिल कुमार, विपिन कुमार, अमित पाल, अंकुर, प्रोविल, मीर हसन, वेद प्रकाश, राजेश आदि वैक्सीनेटर और पशु मित्र उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..