भोकरहेड़ी में गौकशी लगातार जारी,गन्ने के खेत मे हुई गौकशी को लेकर हिन्दू संगठनों में भारी रोष

 भोकरहेड़ी में गौकशी लगातार जारी,गन्ने के खेत मे हुई गौकशी को लेकर हिन्दू संगठनों में भारी रोष,मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जाँच में जुटी





(काज़ी अमजद अली)


मुज़फ्फरनगर :----सरकार द्वारा गौ रक्षा के दावों के बावजूद गौकशी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं बुधवार की सुबह भोकरहेड़ी -सीकरी मार्ग पर स्थित गन्ने के खेत मे भारी मात्रा में गौवंश के अवशेष मिलने हड़कम्प मच गया।लगातार हो रही गौ कशी की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए भाजपा नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की माँग की है। 




               मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में लाखन व बिजेन्द्र के गन्ने  के खेत मे बुधवार की सुबह छिलाई का कार्य करने गये मज़दूरों ने खेत मे पड़े गौवंश के अवशेषों को देखा तो  सन्न रह गये।उन्होंने खेत के मालिक को सूचना दी।भोपा पुलिस को घटना को अवगत कराया गया। मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने गन्ने के खेत से गौ वंश की दो खाल ,दो मुँह ,रस्सियाँ लकड़ी का गुटका व भारी मात्रा में अवशेषों को बरामद किया। आम के पेड़ के नीचे आरोपियों ने गौकशी की घटना को अंजाम दिया हुआ था। यह सूचना कस्बे में फैल गयी  भाजपा युवा नेता अश्विनी कुमार कार्यकर्ता ओं सँग मौके पर पहुँच गये। लगातार हो रही गौकशी की घटनाओं पर भारी रोष प्रकट करते हुए।गौकशी करने वालो के एनकाउन्टर की मांग पुलिस से की ।

भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी,उपनिरीक्षक मोहित कुमार,रेशमपाल,ललित कुमार ने घटना की गहनता से जांच की व अवशेष का सेम्पल मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया। तथा अवशेषों को गड्ढे में दबा दिया।


-----------------------------------------

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..