शतकवीर बनी फरीदाबाद की नन्ही सृष्टी

फरीदाबाद। बार फिर से इस होनहार बेटी ने कामयाबी की नई मिसाल कायम की है।छोटी सी रिकॉर्ड होल्डर बेटी का सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा प्रमाण पत्र प्राप्त करने का विश्व रिकॉड बनने के साथ ही अब सर्टिफिकेट का शतक भी बन गया है।4 साल की उम्र में ये अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है फरीदाबाद हरियाणा की नन्ही सृष्टी गुलाटी ने।12 वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम आने के साथ ही सर्टिफिकेट का भी शतक लगा दिया इस प्यारी ओर अनोखी बेटी ने।बेटी की इस शानदार कामयाबी का दौर निरंतर जारी रहे।क्रिकेट में तो शतक लगते है और रोज नए रिकॉर्ड भी बनते हैं पर ऐसा रिकॉर्ड कभी नही बन पाया जो  4 की नन्ही उम्र में बच्ची ने कर दिखाया।देश की एक छोटी सी बच्ची ने देश के साथ विदेश में भी नाम कमाया हैं।फरीदाबाद की बाल कलाकार कहे,रिकॉर्ड गर्ल कहे या फरीदाबाद को रानी जाने कितने ही अनोखे ओर प्यारे नामो से इस बेटी को पुकारा जाता हैं।इस उम्र के बच्चे ठीक से बोल भी नही पाते और ना ही ज्यादा समझ होती हैं पर इन नन्ही सृष्टी ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया और ये साबित कर दिया कि प्रतिभा की कोई उम्र सीमा नही होती।सृष्टी ने नृत्य कला,परिधान कला,बेबी शो, फैशन शो,बेबी ओलंपिक,रैंप वॉक,चित्रकला,पेंटिंग आदि कई प्रकार की प्रतियोगिताओ में भाग लेकर ये मुकाम हासिल किया है।अब सृष्टी के नाम 106 से भी ज्यादा प्रमाण पत्र और अवार्ड हो गए है।इसे सर्टिफिकेट प्राप्त करने के शतक कहा जाए तो गलत नही  होगा।इस अनोखे कीर्तिमान के साथ ही सृष्टी बेटी का नाम 12 नेशनल ओर इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में आ गया हैं।कहते हैं बेटिया लक्ष्मी होती है सभी को रोशन करती है इस नन्ही परी ने तो यह कहावत भी चरितार्थ कर दी।सृष्टी के परिवार वाले बड़े ही खुश और गर्वित महसूस कर रहे हैं।सृष्टी की माता प्रिया जी को तो अपनी बेटी की यह कामयाबी एक सपना लगती हैं।उन्हें विश्वास ही नही हो पा रहा है कि बेटी ने इतनी ऊंचाई प्राप्त कर ली है।सृष्टी के पिता प्रवीण गुलाटी तो बेहद खुश और अचंभित है।उन्होंने बताया कि बेटी की इस कामयाबी से घर मे खुशी का और जशन का माहौल है।सभी बेटी की इस कामयाबी को आनंदित कर रहे हैं।सृष्टि अब एक छोटी सेलिब्रिटी बन गईं हैं।4 साल की उम्र में सृष्टी बेटी ने यह सब कर दिखाया है।आशा है कि बेटी सदा ही ऐसे ही आगे बढ़ती रहे और निरंतर कामयाबी के नए आयाम स्थापित करे।सृष्टी का नाम 12 रिकॉर्ड बुक में आया है और 105 से भी ज्यादा प्रमाण पत्र हासिल किए है यह कीर्तिमान अभी तक बड़ा ही आश्चर्यजनक ओर हैरान कर देने वाला हैं।सृष्टी का नाम इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड।इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड।एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक।ब्रेवो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड।विरक्षा बुक ऑफ रिकॉर्ड।क्रीडान्स बुक ऑफ रिकॉर्ड।चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।चोलन बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।आसाम बुक ऑफ रिकॉर्ड।बंगाल बुक ऑफ रिकॉर्ड।इंडिया गलोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड।पिता प्रवीण का सपना है कि बेटी होकर एक जिम्नास्टिक ओर स्विमर बने।बड़ी होकर बेटी जिस भी फील्ड में जाए जो भी बने हम सदा ही बेटी को आगे बढ़ाने में साथ है।हर माता पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे आगे बढे ओर नाम रोशन करें।हमारी नन्ही परी ने तो इतनी छोटी उम्र में ही बड़ा नाम कर दिखाया जो कम ही कर पाते है।हमे गर्व है कि हम सृष्टी जैसी प्यारी,होनहार ओर काबिल बेटी के माता पिता है।10/01/2020 को बेटी का नाम इंडिया गलोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया हैं।साल 2020 में भी सृष्टि बेटी की कामयाबी का दौर निरंतर जारी है।इस बुक में नाम दर्ज होने के साथ ही बेटी का नाम 12 रिकॉर्ड बुक में आ गया है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार