राम बहादुर राय को सृजन मनीषी अलंकरण सम्मान


मुजफ्फरनगर। वेदपाठी भवन पंचमुखी में अखिल भारतीय विक्रम परिषद् काशी के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्व. श्री सीताराम चतुर्वेदी महान साहित्यकार के जन्म दिवस के अवसर पर सृजन मनीषी अलंकरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित मुख्य अतिथि राम बहादुर राय एवं प्रियशील चतुर्वेदी, मूलचंद सर्राफ, नरेन्द्र बोस, सुशील बंटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अलंकरण समारोह की श्रृंखला में इस वर्ष जाने माने  लेखक विद्वान पत्रकार एवं साहित्य जगत में नाम रोशन करने वाले श्री राम बहादुर राय को सर्जन मनीषी अलंकरण सम्मान से सुशोभित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कीर्ति भूषण अग्रवाल ने किया एवं कार्यक्रम में आये प्रमुख कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से भक्ताओं को भाव विभोर कर दिया। श्री राम बहादुर को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। राम बहादुर राय राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2015 में पदम श्री अलंकरण सम्मान पा चुके हैं। आपने भारत के पुनर्निमाण में बौ(िक योगदान के लक्ष्य से पत्रकारिता की । छात्र आंदोलन में सक्रिय, हिन्दुस्तान समाचार, बहुभाषी न्यूज एजेंसी, जनसत्त, नवभारत टाईम्स में लोकसभा के लिये रिपोर्टिंग की। 
इस समय हिन्दुस्तान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी और उसके प्रकाशकों के समूह सम्पादक का दायित्व है। इससे पहले अनायास और जनसत्ता अखबार पडताल कालम नियमित लिखा, राष्ट्रीय सहारा, अमर  उजाला, प्रभात खबर, राजस्थान पत्रिका बीबीसी के लिये कभी कभार उनके आग्रह पर लेखन कार्य किया। इस अवसर पर जेपी सविता की अध्यक्षता व कीर्ति भूषण के संचालन में आयोजित आयोजित कवि गोष्ठी मंे ओमकार गुलशन, प्रकाश सूना, नेमपाल प्रजापति, संतोष शर्मा, ऋषिराज राही आदि ने सुंदर काव्य पाठ किया।
भगवान दास जनजागरण पत्रकारिता पुरूस्कार, माखन लाल चतुर्वेदी पुरस्कार, गणेश शंकर विद्यार्थी से सम्मानित हो चुके हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेन्द्र अग्रवाल, डा. मोहन सिंघल, संतोष शर्मा एडवोकेट, संजय सक्सेना, डा. आशुतोष शर्मा, प्रदीप सैनी, कुक्कन, प्रमोद शर्मा, सुनील जैन, गणधर गौतम, मुनीष शर्मा, राहुल जैन, दीपक  बंसल, योगेश जैन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार