गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन


(अहमद हुसैन)


 सरधना के बिनोली रोड स्थित एस जी वर्ल्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या का समारोह अत्याधिक धूम धाम से मनाया गया l स्कूल में हुए रंगारंग व् देशभक्ति के कार्यक्रम से स्कूल का शमा ही बदल गया।स्कूल में गणतंत्र दिवस के स्वर्णिम इतिहास को दर्शाते हुए प्रदर्शनी व् झाकिया भी सजाई गयी। विधालय की छात्राओ ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। जूनियर सेक्शन की  छात्र-छात्राओ ने देश की विभिन्न संस्कृति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम का आरम्भ  कॉलेज सचिव चौधरी संजय द्वारा गणेश वंदना से किया गया। विधालय के छात्रों ने देशप्रेम से परिपूर्ण अत्यंत देशभक्ति गाथाओ पर आधारित नाटक प्रस्तुत किये l कार्यक्रम में विधालय के सचिव संजय चौधरी ने अपने देशभक्ति से परिपूर्ण भाषण में बच्चो के मन में देश प्रेम की भावना के दीपक को प्रज्वल्लित किया l उन्होंने छात्र – छात्राओ को संबोधित करते हुए समझाया की किस प्रकार हमारे अमर शहीदों ने हमारे देश को आजाद कराने के लिए किस किस प्रकार की यातनाये सही।हमे भी उन्ही के मार्ग पर चलकर अपने देश की रक्षा करके देश का भविष्य बनाना है।विधालय की प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने देश की रक्षा करने अथवा देश के प्रति बलिदान की भावना अपने शब्दों में इस प्रकार बयां की की सारा माहोल हर्षित हो उठा। छात्र-छात्राओ ने देशभक्ति पर भाषण दिए तथा कार्यक्रम का समापन करते हुए विधालय में मिष्ठान सभी छात्र छात्राओ अथवा उपस्थित जनों को वितरित किया गया


 कार्यक्रम में विधालय की सभी शिक्षिकाओ अथवा शिक्षको प्रतीक गोएल, निकिता, रफिया, मार्गरेट पॉल, भावना, शुष्मा, उपमा, इकरा, रुहिना, गुल्राना आदि का योगदान रहा  तथा इसी के 
साथ विधालय के छात्र छात्राओ इशिका, अमरदीप, काशिक, सिया, अनन्या, नव्या, देव, श्रेया, सिम्मी, आदि का मुख्य योगदान रहा,


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार