देश की तरक्की में लड़कियां भी हो रही भागीदार:अमिता वरूण


(अहमद हुसैन)


शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राएं अपने शिक्षण कार्य में इतने बिजी हो जाते हैं कि उन्हें किसी प्रकार का समय नहीं मिल पाता। किताबी कीड़े बन कर रह जाते हैं। खासतौर पर बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं किताबी शिक्षा तो ले लेते हैं लेकिन अन्य किसी और एक्टिविटी में शामिल होने का उनको वक्त ही नहीं मिलता। परंतु सरधना क्षेत्र के गांव कालन्द स्थित ,,पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज,, की छात्र-छात्राओं ने आज सरधना नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंच वहां के कार्यों को देखा। तथा बहुत कुछ जाना। अपने शिक्षक तथा नोडल अधिकारी जावेद अख्तर के साथ केंद्र सरकार द्वारा संचालित ,,पुलिस स्काउट गाइड,,, अभियान के तहत नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे छात्र छात्राओं  को वहां मौजूद अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरुण ने जैविक व अजैविक कचरा निस्तारण के साथ साथ ही कई अन्य विषयों पर चर्चा की।
 पालिका परिषद  कार्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं ने प्रशासन के  कार्यों को समझा नगर क्षेत्र में किस प्रकार सफाई व्यवस्था को बनाए रखा जाता है उसके लिए किन किन उपकरणों की आवश्यकता होती है सभी बातों को छात्र छात्राओं ने विस्तार से समझा । तथा
सरकार के स्वच्छता अभियान को पूरा करने और इसे अपनाने का संकल्प लिया ।
अधिशासी  अधिकारी श्रीमती अमिता वरुण ने बच्चों को गृहकर निर्धारण, नाम परिवर्तन,   जैविक व अजैविक कचरा निस्तारण, के विषय मे विस्तार से समझाया।
उन्होंने कहा कि यही समय है जब आप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं । तथा फिर उसे पाने के प्रयास भी होने चाहिए । अपने जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा स्त्री होना आज किसी हीनता का लक्षण नही है । बल्कि हर क्षेत्र में आज महिलाएं उत्तम स्थान बनाये हुए हैं ।
मूलतः शिक्षक रहीं अमिता वरुण ने सामाजिकता आध्यात्मिकता और नैतिकता का पाठ पढ़ाया ।
छात्र छात्राओं ने पालिका के विभिन्न उपकरणों को देखा व समझा ।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष निजाम अंसारी ने सभी छात्र छात्राओं को जीवन में तरक्की कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । नोडल अधिकारी  जावेद अख्तर के साथ शिक्षक दीपक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । उक्त कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा संचालित पुलिस स्काउट गाइड अभियान के अंतर्गत चलाया गया । इस भ्रमण में कॉलेज  अलीशा, नरगिस, आलिया, सिमरन, शिवानी, हेमंत, हिमांशु ,शुभम रोहित, आदि आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे,,।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार