मदरसे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
इरशाद
मुजफ्फरनगर। शेरपुर के मदरसा हुसैनिया क़दीम में आयोजित 71वे गणतंत्र समारोह का शुभारंभ मोहतमिम मदरसा हाफिज नूर हसन व कारी अमीरआलम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। इसी अवसर पर उपस्थित जान समूह को खिताब करते हुए मौलाना सादिक व मौलाना गुलफ़ाम साहब ने गणतंत्र दिवस के महत्व को विस्तार से समझाया तथा मुल्क के मौजूदा हालात पर बोलते हुए नौजवानों व समस्त लोगो से मुल्क की दुश्मनों ताकतों से होशयार रहने की अपील की इसी मौके पर मदरसे के सदर मौलाना ताहिर कासमी, कारी आसिफ,कारी साबिर, हाफिज असद,व गांव के गणमान्य लोग हाजी तरीकत,हाजी सत्तार,ग्राम पंचायत सदस्य इमामुदीन राव, अस्लीक,हाफिज हसन अली,अफजाल,लियाकत,अनीस,हनीफ सैफी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे,