छात्राओं को बताया गणतंत्र दिवस का महत्व


(अहमद हुसैन)


श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर  कलिज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम   मतदान मजबूत लोकतंत्र के लिये क्यो आवश्यक है? इस विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान कु लवी शर्मा  द्वितीय स्थान कु रीटा व तृतीय स्थान कु वर्षा ने प्राप्त किया   इसके उपरांत  छात्राओं की  पोस्टर व स्लोगन  प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पोस्टर में कु शिवानी द्वितीय कु नीशू तृतीय कु सलोनी रही स्लोगन प्रतियोगिता में कु नेहा प्रथम द्वितीय पूजा सैनी तृतीय कु वर्षा रही नलोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया . इस अवसर   शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया  जिसमें लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्भीक होकर प्रलोभन लालच के बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ नीरा तोमर ने दिलाई साथ ही प्रधानाचार्या ने श्रीमती सुधा अस्थाना डॉ रजनी व रचना मैम की भूरी भूरी प्रंशसा की जिनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया  कु मन्तशा तान्या आस्था पायल शिवानी की प्रस्तुति को भी सभी ने सराहा इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा,,।


अहमद हुसैन
Trueस्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार