शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन
(अहमद हुसैन)
नेहरू युवा केन्द्र संगठन मेरठ के तत्ववाधान में सरधना के ग्रीन फार्म नाज़ सिनेमा में एक शाम शहीदों के नाम जिला स्तरीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों ने देशभक्ति, क्षेत्रिय संस्कृति, लोक संस्कृति व गायन कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुति देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रही। साथ ही शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई।
भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केन्द्र मेरठ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाक सरधना सरूरपुर रोहटा मेरठ जानीखुर्द दौराला के नेहरू युवा केन्द्र के युवा व महिला मण्डल के सदस्यों ने प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें युवाओं ने एकल गायन समूह गायन एकल नृत्य समूह नृत्य लघु नाटिका आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति से दर्शकों की आंखे नम हो गई। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के जिला युवा समन्वयक बिधु भूषण मिश्र व वरिष्ठ लेखाकर नरेंद्र त्यागी ने शहीदों को याद करते हुए युवाओं को मेरठ की क्रांतिकारी भूमि के बारे में बताया। इस मौके पर के कार्यक्रम अध्यक्षता प्रोफ्रेशर अशोक गुप्ता ने की। वहीं इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन सपना सोम ने किया। इस अवसर पर जीशान कुरैशी वीरेन्द्र चौधरी विनोद जैन दीपक शर्मा निरंजन शास्त्री लक्ष्मीबाई अवार्डी ज़ैनब खान रेशु राजपूत पूर्व एनवाईवी राशिद अल्वी रिहान मलिक एनवाईवी अमरीश सोम महता ब अली इस्तेखार मिनाक्षी अंजली शिवानी निशा आदि उपस्थित रहे।,,
अहमद हुसैन
true स्टोरी