करियर की नीव होती हैं दसवीं की परीक्षाएं :मुदस्सिर राना
(अहमद हुसैन)
*विदाई के लम्हे बड़े भावुक होते हैं। जब कोई अपना विदा होता है तो कितनी तकलीफ होती है। इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कोई अपना दूर जाने के लिए विदा होता हैं तो आंख खुद ही नम हो ही जाती हैं। आज ऐसी ही एक विदाई।सरधना के लश्कर गंज स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में हुई। जब जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को नम आंखों से विदा किया। नगर के प्रतिष्ठित नेशनल पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें नवी क्लास की छात्राओं ने दसवीं क्लास की छात्राओं को विदा किया इस अवसर पर सभी छात्राओं को जूनियर छात्राओं ने उपहार भी दिए। समारोह का संचालन तबस्सुम, और नरगिस, ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर मुदस्सिर राणा ने करते हुए बच्चों से कहा कि वह आगामी परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाएं दसवीं की परीक्षाएं छात्र छात्राओं के लिए बहुत महत्व रखती हैं। यह किसी भी छात्र के कैरियर का पहला पड़ाव होता है। मुदस्सिर राना ने सभी छात्राओं से किस तरीके से अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं इस पर चर्चा की। साथ ही परीक्षाओं पर टाइम मैनेजमेंट तथा परीक्षा के समय में स्वास्थ्य रहने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर कक्षा 9 की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें विदाई गीत, नाटिका, एवं नृत्य, आदि का मंचन किया गया। कक्षा 10 की छात्राओं को उपहार भी दिए गए। इसी अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कुमारी निशा, को मिस नेशनल, तथा शोएब, को मिस्टर नेशनल चुना गया कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल अध्यापिकाओं में मीनाक्षी शर्मा, कुमारी शमशा, तबस्सुम, शिल्पा शिखा, आदि का सहयोग रहा,,।
अहमद हुसैन
True स्टोरी