केके स्कूल की छात्राओं ने बढ़ाया स्कूल का मान


(अहमद हुसैन)


सीबीएसई के हब ऑफ लर्निंग योजना के अंतर्गत मेरठ के कंकर खेड़ा स्थित कौशिक पब्लिक स्कूल मैं फिटनेस वर्कशॉप के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरधना स्थित के के पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार पतंजलि से आए सोहनवीर सिंह ने केके पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा किए गए योग प्रदर्शन की प्रशंसा की। वर्कशॉप के इस कार्यक्रम में 5 स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। केके पब्लिक स्कूल की छात्राओं के स्कूल लौटने पर उनके चेहरे खिले हुए दिखे। केके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने उनके द्वारा दी गई बेस्ट परफॉर्मेंस की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहां  की  केके में पढ़ने वाले  सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ हम अलग-अलग क्षेत्रों में उन की रुचि को देखते हुए उन पर प्रत्येक तरह से ध्यान रखते हैं तथा अपने रुचि के खेल में वह अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए कॉलेज प्रशासन  उनके हर तरह की सुविधा प्रदान करता है स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार से फॉर्मेंस देने पर बल दिया। कथा उनको  प्रोत्साहित किया,,।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..