राजनाथ सिंह की रैली को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन
(अहमद हुसैन)
आज सरधना में भारतीय जनता पार्टी के आदर्श नगर सेक्टर जिसमें 22 जनवरी को होने वाली रक्षामंत्री मा0 राजनाथ सिंह की रैली को सफल बनाने के लिए रुपरेखा बनाई गई बैठक में नीरज जैन ने बताया कि इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आयेंगे हर कार्यकर्ता को अभी से घर घर जाकर सम्पर्क करना है और सभी से रैली में चलने का आग्रह करना है नीरज जैन ने कहा कि सरधना नगर से कार्यकर्ता बसो से, बाईक से, और ट्रैक्टर ट्रोली से जायेगे, बैठक में बुथ अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद, बुथ अध्यक्ष रहिसूदीन,, मोनू कुमार,सोनू जैन, शाहिद अंसारी, कय्यूम मलिक, प्रमोद कुमार, आबिद मलिक, मोनू जैन, साजिद मलिक, समीर, मेहाराज अंसारी राकेश वर्मा रजत त्यागी, जूबेर मलिक, काला जैन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अहमद हुसैन
True स्टोरी