नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में मचाया धमाल
(अहमद हुसैन)
सुबह सवेरे उठकर नन्हे मुन्ने बच्चे जब स्कूल की ओर जाते हैं तो उनके चेहरों पर कई तरह तनाव होते हैं क्लास में जाते ही पढ़ना, लिखना, होमवर्क, स्कूल वर्क, वगैरा-वगैरा उनके तनाव का कारण होता है लेकिन अगर इन सब के बीच उसको खेलने का मौका मिल जाए तो मानो उसकी खुशियां आसमान को छूने लगती है और नन्हे मुन्ने बच्चों की ऐसी खुशियों का आलम आज सरधना के मजीदिया पब्लिक स्कूल में देखने को मिला जहां स्कूल की ओर से एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बनाना रेस का भी आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र मुहम्मद उमेर व मोहम्मद फैसल ने बाजी मारी
स्कूल प्रबंधक पूर्व प्रधान जफर कुरैशी ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल के प्रति जागृत किया तथा उपस्थित सभी बच्चों को बनाना खाने के फायदे गिनाए तथा केले के बारे में विस्तृत जानकारी दी प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए खेलों में सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अपने आप को साबित करने की चेष्टा की।
प्रतियोगिता 2 चरणों में संपन्न कराई गई । प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रथम स्थान उमेर द्वितीय मोहम्मद गुरैद तृतीय सुवालेहा दूसरे चरण में प्रथम स्थान मोहम्मद फैजल द्वितीय स्थान मोहम्मद जियान तृतीय स्थान मोहम्मद नाज ने प्राप्त किया।आज ही बसंत पंचमी पर्व भी मनाया गया बच्चों ने पतंगबाजी का लुफ्त उठाते हुए स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया। इस अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद जफर कुरैशी ने व प्रधानाचार्य रूपा चौधरी ने बच्चो को बसंत पंचमी के बारे में बताया साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर रूपा चौधरी श्रीमती संगीता रानी निशा आयशा ललिता सायमा इरम प्रिया कोमल श्रीमती नशीद शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अहमद हुसैन
True स्टोरी