धूम धाम से मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार


(अहमद हुसैन)


सरधना के रोड कालन्द रोड स्थित संत जेवियर वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात स्कूल अध्यापिका प्रियंका शर्मा ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को बसंत पंचमी के त्योहार की विशेषता बताते हुए की यह  क्यों और किस लिए मनाया जाता है इसके संबंध में संपूर्ण वर्णन किया गया। किंडर गार्डन  समूह के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पीले रंग के वस्त्र पहन कार्यक्रम को और मनमोहक बना दिया। नन्ही मुन्ने छात्र-छात्राएं अपने साथ रंग बिरंगी पतंगे तथा विभिन्न प्रकार के भोजन भी लेकर आए और सभी ने इन का आनंद लिया।  छोटे-छोटे बच्चों ने जहां पतंग उड़ा कर आनंद लिया वही बड़े छात्र-छात्राओं ने भी  अपनी पतंगों को ऊंची उड़ान देकर पतंगबाजी का हुनर दिखाया पतंग प्रतियोगिता के बाद सभी छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नाटक बसंत  पंचमी  से संबंधित गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की। छात्र छात्राओं के साथ स्कूल के अध्यापक तथा अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ जमकर बसंत पंचमी का त्योहार मनाया। तथा पूर्ण रूप से आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रितु सिखुजा ने बच्चों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए इस के महत्व पर प्रकाश डाला। तथा सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की बात कही। स्कूल अध्यापक तथा अध्यापिकाओं मैं शेफाली वर्मा सिद्धार्थ शिवानी अंजलि  सोम   सहित सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रही।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत