राजस्व व बैंक बकायेदारों पर होगी सख्त कार्यवाही:अमित भारतीय

 


(अहमद हुसैन)


बाकीदार बख्शा नहीं जायेगा ,सीधा जेल जायेंगा।
अदा करों बकाया धन,अन्यथा सम्पत्ति भी गंवायेगा,,      
सरधना एसडीम कार्यालय में आज बैंक प्रबंधकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोन आदि रिकवरी को लेकर आ रही कुछ दिक्कतों के बारे में बैंक प्रबंधक को से विचार विमर्श किया गया.
  सभी बैंक प्रबंधको की तहसील पर हुई बैठक में सरधना के उप जिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने संग्रह विभाग को  । बैंक व तहसील की बकाया का पूरी तरह मेल रहें इसके लिए अभिलेखीय पूर्णतः कराये जाने  के लिए कहा। साथ ही कहां के अयोग्य मांग-पत्रों को वापस कराया जाए। बैंक प्रबंधकों द्वारा बिना अनापत्ति के बाकीदारो के भूमि नामांतरण न कराये जाने,संदिग्ध व चिन्हित बड़े बकायादारो की धर-पकड़ कर जेल भेजा जानें की मांग की । बैठक में मौजूद तहसीलदार अवनीश कुमार ने बैंक गाडी उपलब्ध  कराये  व सहयोग देने की बात कही तथा बैंक मांग का सुदृढ़ीकरण करा लिया जाने पर बल दिया । डब्लू.बी.एन./कलैक्शन सैक्शनल हैड ए.के.मौर्य ने बैंक  प्रबंधकों से वसूली में प्रगति लाए जाने हेतु मांग पत्रों को समझोते बाद संग्रह अमीनो को मांग अनुरूप वसूली बाद प्रमाण-पत्र उपलब्ध बाद  मांग-पत्र, वापस प्रेषण में सहयोगी बनने की अपेक्षा की । बैठक में मुख्य रूप से दिनेश कुमार,एमी शर्मा,निधि शर्मा,कमलेश,वैल्यू आदेश कुमार,सुनित,समर बंसल,निहारिका,सुरेन्द्र प्रसाद बैंक प्रतिभागी के अलावा विशाल शर्मा कार्मिक शामिल रहें ।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार