गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने की मस्ती,
(अहमद हुसैन)
सरधना, के चौक बाजार स्थित किड्स किंग्डम प्ले स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया और देश भक्ति कविताएं प्रस्तुत की नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा इस प्रस्तुति पर सभी वाह-वाह कर उठे अध्यापिकाओं द्वारा प्रशिक्षित छोटे-छोटे बच्चों ने देश के महान नेताओं की जैसे जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी भगत सिंह नरेंद्र मोदी स्मृति ईरानी आदि का रूप धारण किया। विद्यालय के सभी बच्चों को टीचर से झंडे के तीन रंगों फलांर व सैशे एक्टिविटी कराई। हेड मिस्ट्रेस सारिका छाबड़ा ने गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को बताया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक गणतंत्रता दिवस के इस पर्व के बारे में विस्तार से बताया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी वह बच्चों को उपहार भी दिए। इस अवसर पर काजल शर्मा शिल्पी जैन काजल गुप्ता नंदिनी जैन आदि का सहयोग रहा,,।
अहमद हुसैन
True स्टोरी