सरधना थाने में तैनात होमगार्ड की मौत, पड़ा मिला शव

 


(अहमद हुसैन)


 सरधना थाने में तैनात ड्यूटी कर कर घर लौट रहे होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । होमगार्ड का शव उसकी मोटरसाइकिल के पास पड़ा मिला होमगार्ड की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम का माहौल है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक के भाई ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है । 
जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी रामभूल 50 वर्ष पुत्र चमेला सिंह सरधना थाने में होमगार्ड पीसी के पद पर तैनात था । शुक्रवार को दिन की ड्यूटी करने के बाद राम भूल अपनी मोटरसाइकिल से रात लगभग 8 बजे थाने से घर जाने के लिए से निकला था ।  देर रात तक घर न पहुंचने पर रामभूल के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका । शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने गांव खेड़- रार्धना संपर्क मार्ग पर मोटरसाइकिल के पास एक शव पड़ा देखा ।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद उसके परिजनों को जानकारी दी ।शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतक के भाई रामवीर ने थाने में तहरीर देते हुए संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की बात कही कहां थाना प्रभारी  उपेंद्र मलिक ने बताया  कि सूचना पर  पुलिस ने पहुंचकर  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..