ब्यूटी पार्लर में हो रही थी महिला की डिलीवरी -सरूरपुर सीएचसी पर एएनएम के रूप में तैनात है आरोपित
संजय वर्मा
मेरठ। जिले में अवैध नर्सिंग होम की तादात काफी बढ़ गई है। इन नर्सिंग होम पर छापेमारी के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सीएमओ डा. राजकुमार सिंह ने अब अवैध नर्सिंग होमों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त रूख अख्तियार कर लिया है।
सीएमओ की सख्ती के चलते ही जिले में बुधवार को अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई। सीएमओ की टीम ने रोहटा थाने के गांव मीरपुर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में अवैध नर्सिंग होम चलता मिला। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्यूटी पार्लर के भीतर एक गर्भवती की डिलिवरी कराते पकड़ा। इससे पहले कि टीम वहां मौजूद लोगों को पकड़ पाती, मौके से झोलाछाप महिला चिकित्सक फरार हो गई। आरोप है कि महिला को टीम में शामिल लोगों ने ही फरार होने का मौका दिया। वहीं गर्भवती महिला के साथ आए लोगों ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि यह नर्सिंग होम है। यहां पर उसके गांव के ही एक चिकित्सक ने भेजा था। गर्भवती महिला को दो दिन से वहां पर रखा गया था। उसको प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी करवाई गई थी। जो महिला ब्यूटी पार्लर की आड़ में नर्सिंग होम चला रही थी, उसके बारे में बताया गया कि वह एएनएम सरूरपुर सीएचसी पर तैनात है। आरोपी महिला पर अवैध रूप से घर में गर्भपात कराने के रूप में मोटी रकम वसूलने के भी आरोप लगे हैं। वहीं इस महिला की कई शिकायतें सीएमओ ऑफिस में की गई थी। टीम ने छापेमारी में गर्भपात, डिलीवरी के उपकरण बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।