प्रेस लिखी गाड़ी से हो रहा था अवैध कारोबार,शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा


(अहमद हुसैन)


सरधना पुलिस ने जंगल में छापामारी करते हुए अवैध शराब की 100 पेटियां तथा इस कारोबार में प्रयोग हो रही प्रेस लिखी कार को बरामद किया। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बरामद शराब को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 4, बजे आबकारी विभाग के निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार व सरधना थाना पुलिस  मुखबीर द्वारा बताई गई लोकेशन दौलतपुर-कपसाड मार्ग पर पहुंचे तो वहां घसीटा प्रधान के खेत के निकट 2 गाड़ियां खड़ी दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखते ही मौके पर  मौजूद  2,शराब तस्कर इको गाड़ी नंबर यूपी 16 ए जेड 0         231 मैं बैठ कर फरार हो गए दोनों फरार तस्करों की शनाख्त पुलिस द्वारा कर ली गई है वहां पर खड़ी सफेद कलर की टाटा इंडिगो कार नंबर डीएल 3 एलबीएन 2173 गाड़ी एवं उसके पास रखी हुई अवैध शराब की 100 पेटियां तथा अन्य सामान जैसे पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया फरार आरोपियों  की पहचान प्रदीप पुत्र जसपाल निवासी गांव दौलतपुर तथा लोकेंद्र उर्फ भूरा पुत्र जयसिंह निवासी गांव भम्भोरी के रूप में हुई। गौरतलब है के थाना क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांव में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है पुलिस की कार्यवाही के बाद भी शराब तस्कर खुले रूप से गांव की छोटी-छोटी दुकानों पर एवं जंगल में बैठकर शराब की छोटी बोतलें एवं पाउच बेच रहे हैं पुलिस बार-बार इन तस्करों पर शिकंजा कसती है।तथा शराब के साथ इन को गिरफ्तार जेल  भी भेजती है  परंतु  यह तस्कर  कानून के दांव पेच खेल  कुछ ही समय में जेल से बाहर आ जाते हैं और  फिर इस अवैध कारोबार में जुट जाते हैं सूत्रों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 16 वर्ष से लेकर साथ 65 साल के बुजुर्ग तक इस शराब का सेवन कर रहे हैं । सरधना थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि दोनों फरार शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।लोकेश उर्फ़ भूरा पर  सरधना थाने में  विभिन्न मामलों में 6 मुकदमे दर्ज है  तथा प्रदीप पर  एक मुकदमा दर्ज है। तथा जल्दी ही इनकी गिरफ्तारी अमन में आएगी बाकी अब जो भी व्यक्ति इस अवैध शराब के धंधे से जुड़ा पाया जाता है और पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।बरामद गाड़ी से सील करने वाले ढक्कन मिस इंडिया ब्रांड के 468 लेवल एक रोल क्यूआर कोड तथा खाली पव्वे और उनको सील करने वाले उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं आबकारी विभाग से इस ऑपरेशन में प्रफुल्ल कुमार, योगेश कुमार, मनोज कुमार, तथा वरुण प्रताप,मौजूद रहे जबकि थाना सरधना से एसएसआई अमित जावला, देवेंद्र वीर, लोकेंद्र कुमार, रामजीलाल,शामिल रहे बताते चलें कि पकड़ी गई शराब रोमियो क्रेज़ी मारका यूपी में बिक्री हेतु  प्रतिबंधित है।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार