सीएए का विरोध कर रहे युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में


(अहमद हुसैन)


भारत सरकार द्वारा लागू सीए ए तथा एनआरसी को लेकर पूरे देश में किसी न किसी रूप में विरोध  देखने को मिल रहा है जहां सरकार द्वारा इसको सख्ती के साथ लागू करने की बात कहीं जा रही है वही कुछ संगठन इसका विरोध जता रहे हैं उसी विरोध के चलते आज सामाजिक एवं मुस्लिम संगठनों  के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया था हालांकि पूर्ण रूप से कहीं भी बंद का असर देखने को नहीं मिला। लेकिन कुछ जगह पर जहां मुस्लिमों ने शांतिपूर्वक अपना विरोध जताया वहीं कुछ लोगों ने जबरजस्ती दुकानें बंद कराने की कोशिश की।आज जनपद बागपत के बड़ौत में बंद का असर देखने को मिला
 जिसको लेकर पुलिस से मामूली तौर पर झड़प होने का मामला भी सामने आया है पुलिस के अनुसार  बड़ोत फूस वाली वाली मस्जिद के 
 आस पास लोगो ने इस कानून का विरोध प्रवदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकानें बंद कराई और कई दुकानों पर "काले कानून के खिलाफ विरोध" लिखे हुए पेंपलेट चिपका दिए । जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।मौके से दर्जनों युवक पुलिस को देख भाग खड़े हुए जबकि तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तथा दुकानों पर चस्पा पेंपलेट को मौजूद पुलिसकर्मियों ने फाड़ डाला । पुलिस ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है जिनमे से पकड़े गए एक युवक ने पुलिस की जीप से कूदकर भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने भागकर दबोच लिया।इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया और नगर के मुख्य बाजारों में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया मौके पर जमा भीड़ को तितर-बितर किया। फिलहाल विरोध प्रदर्शन के बाद शहर में फूंस वाली मस्जिद के पास भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है । एसपी भूपेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लेने की बात कही है तथा साथ ही बताया कि कुछ लोगों ने नगर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी जिन पर काबू पा लिया गया है। अब सब कुछ सामान्य है,।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार