छात्र बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गंभीर हो, चिंतित नहीं


(अहमद हुसैन)


आज कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के तत्वावधान में रोहटा ब्लाँक स्थित ,,बाल मित्र ग्राम,, उकसिया में युवाओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला और बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य बाल मित्र ग्रामो के छात्र और छात्राओं में बोर्ड परीक्षा के प्रति फैले भ्रम और बोर्ड परीक्षा की तैयारी के प्रति जागरूक करना था एवं परीक्षा के बाद किन विषयों को चुना जाए इस पर भी विचार विमर्श करना था। कार्यक्रम  में विशेषज्ञये के रूप में रणजीत सिंह प्रवक्ता अर्थशास्त्र, सुनील पांचाल गणित प्रवक्ता, भोपाल शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी, पीयूष  अग्रवाल चिकित्सक, मौजूद रहे। रणजीत सिंह ने सभी को परीक्षा को उत्सव के रूप में लेना चाहिए। वहीं सुनील पांचाल ने परीक्षा को लेकर गंभीर होना चाहिए मगर चिंतित नहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा में सम्बन्धित टॉपिक पर लिखे। वही निश्चल त्यागी ने छात्रों से कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करे। अपने ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव न लें। उन्होंने बताया कि छात्र इंजीनियरिंग और अध्यापन के अलावा पत्रकारिता, समाजकार्य, होटल मैनेजमेंट, विधि, और शोध,के लिए भी तैयारी करे।  बच्चों को दिल ओर मन से पढ़ाई करनी चाहिए। मंच संचालन पुष्पेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में  छात्रों और युवाओं ने अपने अपने सवालों को भी  सभा में मौजूद विशेषज्ञों  से साझा किया। कार्यक्रम में आसपास के लगभग  दर्जन भर गांव के 90 छात्र छात्राओं के साथ अन्य युवाओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में इमरान, राहुल, शाहनवाज़, जाकिर हुसैन, नाजिम, नीतू, आशिष, धीरज त्यागी, खुशी आदि उपस्थित रहे।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार