स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध जल महत्वपूर्ण: शुचि प्रकाश


(अहमद हुसैन)


जल ही जीवन है। शुद्ध नहीं जल तो कैसे होगा जीवन स्वास्थ्य। आज पूरे  भारत में शुद्ध जल के लिए नए नए शोध और नई नई टेक्निक तलाशी जा रही है पानी बेहतर मिले तो बीमारियां भी साथ छोड़ देंगी। आज हमारे क्षेत्र में ही कई गांव ऐसे हैं जहां जल की अशुद्धता के चलते बच्चों, बड़ों, और बुजुर्गों, को विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने अपनी चपेट में ले रखा है।हालांकि  सरकार प्रयास कर रही हैं लेकिन अपर्याप्त हैं। लोग खुद ही अच्छे और शुद्ध पानी के लिए प्रयास कर रहे हैं। और ऐसा ही एक सफल प्रयास सरधना के लोकप्रिय इंटर कॉलेज में देखने को मिला जहां एक सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद सरधना  के तत्वधान में ide टेक्नोसिस इंडिया द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए  वाटर कूलर के साथ ,रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर पुरीफिकेशन सिस्टम, दान किया गया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक अनिल गुप्ता ने बताया के,, आईडीई टेक्नोलॉजी सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी के आधार पर मेगा आकार के समुंद्र और खारे पानी की अलवणीकरण सुविधाओं, औद्योगिक जल उपचार और पानी के पुनः उपयोग संयंत्रों के विकास इंजीनियरिंग और संचालन मैं माहिर है। साथ ही बताया के आईडीई टेक्नोलॉजीज दुनियाभर के उन क्षेत्रों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में  विश्वास रखती है।आगे बताया की अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ,पहल के तहत भारत में  आईडीई टेक्नोलॉजीज का मानना है कि समाज के तबके के  हर व्यक्ति को विशेष रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराकर समाज की बेहतरी में योगदान देना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के जाने-माने प्रमुख समाज सेवी स्वर्गीय प्यारे लाल के पोत्र अंबुज प्रकाश ने किया इस अवसर पर प्रबंधक समिति की ओर से प्रबंधक कमल प्रकाश ने बान वृक्ष भेंट कर अमित गुप्ता का सम्मान किया भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संत जोसेफ गर्ल्स b.ed कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर  श्रीमती डॉक्टर शुचि प्रकाश, राकेश गोयल, कमलेश पालीवाल, महेश जिंदल, अश्वनी गुप्ता, अर्पित गुप्ता, ईश्वर नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ सुनील त्यागी, राकेश जैन, अजय शर्मा, के अलावा लोकप्रिय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच