'फिट इंडिया' कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक
(अहमद हुसैन)
जानी खुर्द, नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान,, फिट इंडिया मूवमेंट,, के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कस्बे के विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस आरंभ स्थल पर आकर संपन्न हुई। रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं ने साइकिल चला कर फिट रहने का संदेश दिया इस दौरान प्रिंसिपल सीएलएम इण्टर कॉलेज व अशोक त्यागी ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को ,,फिट इंडिया मूवमेंट,, की जानकारी देने के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। तथा इसके में बारे में सबको जागरूक किया। पूर्व एनवाईवी समाजसेवी ज़ैनब खान ने बताया की क्षेत्र के गांवों के ,युवा मंडल,और ,महिला मंडल, के सदस्य इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए लोगों को व्यायाम एवं खेलों के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश देंगे। रैली में युवाओं को खेलों में हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही सबको बताया कि व्यायाम व खेलों के जरिए शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है। इसके साथ ही लोगों को बेटियों को पढ़ाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को संदेश दिया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया
प्रिंसिपल पूनम गुप्ता,मास्टर राहुल चौधरी, मुकेश कुमार, प्रवक्ता अब्दुल सत्तार, एन. वाई. वी. मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे.
अहमद हुसैन
True स्टोरी