साइकिल चला कर देश को करें प्रदूषण मुक्त,नीरा तोमर

 


(अहमद हुसैन)


फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत ,हेल्थ एंड वेलनेस का संदेश देते हुए आज श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कलिज मटौर दौराला में  साइकिलोथोंन रैली का आयोजन किया जिसको  मनोज चोटी सभासद नगर पंचायत दौराला ने हरी झंडी देकर रवाना किया साइकिल रैली रेलवे रोड व कस्बे की विभिन्न गलियों से होते हुए वापस विद्यालय पपहुंची। रैली में शामिल छात्राओं ने नागरिकों को स्वच्छता व सेहतमंद रहने का महत्व बताया। अलग-अलग नारे लगाकर यह संदेश दिया कि स्वस्थ रहने के फायदे क्या है और हमारे आसपास गंदगी कैसे नुकसान पहुंचाती है  साइकिल रैली में प्रधानाचार्या डॉ नीरा तोमर ने भी छात्राओं के साथ साइकिल चला कर  कहा कि साइकिल चलाने से हमारे सारे शरीर का व्यायाम होता है और साथ ही अगर हम साइकिल को लोकल आवागमन के लिये प्रयोग करे तो हमे प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी 
इस रैली में सैकड़ो छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस आयोजन को सफल बनाने में   डॉ रजनी कु नीतू सिंह व स्वाति राणा व समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग  रहा।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार