पल्स पोलियो अभियान : पहले दिन 3.11 लाख बच्चों ने पी खुराक 2276 बूथों पर एक साथ चला अभियान, पहले दिन 55 प्रतिशत लक्ष्य हासिल
मेरठ. पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ। पल्स पोलियो यूनिट जिला महिला अस्पताल के तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर थापर नगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजकुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीन गौतम ने पोलियो बूथ का शुभारंभ करते हुए अभियान का आगाज किया। इस दौरान पूरे जिले में चले अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 3.11 लाख बच्चों को 2276 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलायी गयी। सीएमओ ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से नहीं छूटना चाहिए। हर हाल में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाए, ताकि उन्हें इस बीमारी से बचाया जा सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया अभियान के पहले दिन 2276 बूथों पर 55 प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी गयी। इसके लिये 5.65 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 72 मोबाइल टीम व 361 ट्रांजिट टीमें लगायी गयी हैं। इस मौके पर यूनिसेफ ने बच्चों को टोपी व सीटी प्रदान की। उन्होंने बताया 24 जनवरी तक चलने वाले अभियान में दिया गया लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान सीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने पल्स पोलियो यूनिट -पुलिस लाइन, गंगा नगर ,नगला बटटू, लोहिया नगर, मवाना सरधना आदि बूथों का निरीक्षण किया। इस मौके पर डा. अरविंद द्विवेदी, बब्बन शुक्ला, डब्लू एचओ के एसआरटीएल डा. संजय मेहरोत्रा, प्रवीन कौशिक, यूनिसेफ से प्रदीप, ,नजमुनिशा ,अरशद जमाल आदि मौजूद रहे।
--