प्रत्येक नागरिक का अधिकार है मतदान:अमित भारतीय
(अहमद हुसैन)
नगर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को उप जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
मतदान के जरिये अपनी भावनाओं के भारत को बनाया जा सकता है। स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है ।
यह विचार सरधना उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने मतदाता जागरूकता रैली का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये ।
उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति उदासीन होना देश के लिए अच्छा नही है । अतः शत प्रतिशत मतदान हो ।
उनके साथ तहसीलदार अवनीश त्यागी थाना प्रभारी उपेंद्र मालिक कानूनगो लेखपाल एबीएसए आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । सरधना के रामलीला मैदान से रैली का शुभारंभ किया गया रैली में आगे आगे नारे लगाते हुए गीता सचदेव शालिनी जैन व बीरेंद्र सिंह चल रहे थे । इस संबंध में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज व केके पब्लिक स्कूल में हुई वाद विवाद व सुलेख प्रतियोगिताओं के लिए पुरुस्कार और प्रमाण पत्र घोषित किये गए ।
रामलीला मैदान में संत जोजफ गर्ल्स इंटर कॉलेज संत चार्ल्स इंटर कॉलेज जैन इंटर कोलिज राजकीय मॉडल
स्कूल।राजकीय इंटर कॉलेज महादेव
नवोदय विद्यालय सनातन धर्म केके पब्लिक लोकप्रिय व चंद्रशेखर आजाद आदि विद्यालय के लगभग एक हजार छात्र छात्राएं व एनसीसी तथा स्काउट आदि के बच्चों ने भाग लिया ।
रैली रामलीला मैदान से गंज बाजार बिनौली अड्डा देवी मंदिर बुद्ध बाजार गुजरात आदि स्थानों से नारे लगाते हुए गुजरी । मतदाता जागरूकता रैली का नगर में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत भी किया गया । रैली में बैनर व तख्ती लिए हुए लोगों के साथ एम्बुलेंस व भरपूर सुरक्षा व्यवस्था रही । रैली का संचालन संयोजक दीपक शर्मा द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर शैलेन्द्र सक्सेना वीरेंद्र चौधरी मंगू प्रधान विनोद जैन राजीव जैन
पीयूष त्यागी नीरज गुप्ता सुशील कुमार शाहवेज अंसारी रेहान मलिक जितेंद्र पांचाल सुधीर त्यागी राजकुमार शर्मा मनमोहन त्यागी संजय राणा मदन बंसल सरदार सुखवीर सिंह पनेसर दीपक सागर नीरज जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
अहमद हुसैन
True स्टोरी