मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा:::डॉक्टर जे वी चिकारा


अहमद हुसैन


सभी धर्मों में मानव सेवा को सर्वोपरि माना गया है। लोग अलग अलग तरीके से अपने धर्मों के अनुसार धार्मिक कार्यों को अंजाम देकर पुण्य के भागीदार हो रहे हैं। बहुत कम लोग ऐसे हैं जो अपने पेशे से अपने कार्य से लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है सरधना जैन मिलन हॉस्पिटल के डायरेक्टर जितेंद्र वीर चिकारा का जो अपनी सेवाओं से अब तक हजारों लोगों को फायदा पहुंचा चुके हैं। जैन मिलन हॉस्पिटल में सैकड़ों  मरीज हर रोज आकर लगने वाली निशुल्क ओपीडी में फायदा उठा रहे हैं। हड्डी रोग, नेत्र रोग, हो। आंख नाक कान रोगी, हो स्त्री रोग, हो या कोई अन्य रोग सभी तरह के मरीज जैन  हॉस्पिटल के अंतर्गत अपना इलाज करा रहे हैं। हॉस्पिटल के डायरेक्टर जेवी चिकारा ने बताया कि जैन मिलन हॉस्पिटल का उद्देश्य अधिक से अधिक बीमारों को फायदा पहुंचाना है। साथ ही बताया कि हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धुर्व राज चिकारा, ENT रोग विशेषज्ञ डॉ विपुल कुशवाहा, डॉक्टर सचिन कुमार, जो क्षेत्र के माने जाने डॉक्टर हैं अपनी सेवाएं दे रहे हैं आज हॉस्पिटल परिसर में लगाए गए निशुल्क कैंप में लगभग 170 रोगियों का निशुल्क परीक्षण तथा दवाइयां वितरित की गई अलग अलग रोग के रोगियों ने इसका फायदा उठाया इसके अलावा जनरल फिजिशियन डॉ अभिषेक डॉ विक्रांत राणा तथा डॉ आरपी सिंह ने अलग-अलग रोगियों का परीक्षण किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता ने विभिन्न रोगों से पीड़ित महिलाओं को अपनी सेवाएं देते हुए उनका निशुल्क इलाज करने में अपनी मदद की। आज कैंप में आए मरीजों ने हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही इस निशुल्क सेवा की जमकर तारीफ की। हॉस्पिटल में सभी प्रकार के  रोगों का इलाज हो सके इसके लिए अस्पताल के डायरेक्टर डॉ चिकारा ने सभी प्रकार की सुविधाएं हॉस्पिटल परिसर में ही दी है। आज हॉस्पिटल द्वारा लगाई गए कैंप में सभी स्टाफ का सहयोग रहा विशेष तौर पर प्रियंका, काजल, आदि  मौजूद रहे,,।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत