द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को कॉलेज सचिव ने किया सम्मानित
(अहमद हुसैन)
बिनौली रोड स्थित श्री गुरु हरगोविंद साहब जी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें डीएलएड 2020 सेकंड सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया ।जिसमें कॉलेज सचिव संजय चौधरी ने प्रशिक्षण मैं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रशिक्षुओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रथम स्थान कु.मुदिनी, तथा द्वितीय स्थान पर रितु तालियान, व अंजलि तथा तृतीय स्थान पर निशु तालियान रही । इस उपलक्ष पर कॉलेज सचिव संजय चौधरी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर डीएलएड विभाग अध्यक्षा शगुन शर्मा ने प्रशिक्षुओं को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा की इस प्रशिक्षण के बाद आपको ऐसे क्षेत्र में जाना है जहां आप आने वाली पीढ़ी को बहुत कुछ सिखाएंगे। आज अगर आप यहां से कुछ सीख कर जाएंगे तो ही आप आगे चलकर कामयाबी की मंजिल को पा सकते हो। इस अवसर पर विक्रांत चौधरी, अंकुर देओल, हिमांशु त्यागी, नितिन कुमार, संध्या चौहान, मौजूद रहे तथा छात्र-छात्राओं में निशु, निधि, वर्षा, ज्योति, गीता, पारुल पवार, मनीषा, विनीत गिरी, राघव,प्रतीक, आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे,,,।
अहमद हुसैन
True स्टोरी