गंभीर बीमारियों का भी कैंप में निशुल्क हो रहा है इलाज
(अहमद हुसैन)
वातावरण में हो रहे प्रदूषण के चलते हो रही गंभीर बीमारियां मनुष्य के लिए घातक साबित हो रही है। अगर देखा जाए तो 80% लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। चाहे कोलेस्ट्रॉल हो, चाहे बीपी, हो चाहे शुगर, हो या कोई भी अन्य बीमारी हो। और विडंबना यह है की बढ़ती महंगाई में इलाज कराना बड़ा मुश्किल हो रहा है।डॉक्टर की बढ़ी हुई फीस,दवाइयों के बढ़ते दाम, किसी भी बीमारी के टेस्टिंग कराने के रेट आसमान छू रहे हैं परंतु इन सब बातों से बेखबर डॉक्टर जितेंद्र वीर चिकारा द्वारा संचालित किया जाने वाला क्षेत्र का अग्रणी जैन मिलन हॉस्पिटल अब भी गंभीर बीमारियों के लिए अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहा है प्रत्येक सप्ताह अस्पताल परिसर में तथा 1 सप्ताह में 5 बार निकटतम गांव में जैन मिलन हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाकर मरीजों के इलाज कराए जा रहे हैं। आज जैन मिलन हॉस्पिटल प्रांगण में लगे कैंप में अलग-अलग मदों के लगभग 105 मरीजों को देखा गया जिसमें प्रसिद्ध डॉक्टर विपुल कुशवाहा ने आंख नाक कान के दर्जनों मरीजों का चेकअप किया तथा उनको बीमारियों से अवगत करा दवाइयां दी गई इसी के साथ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ वाशु ने अपने सहयोगी डॉक्टर गौतम के साथ दर्जनों मरीजों मरीजों की थेरेपी की डॉक्टर वासु ने बताया फिजियोथेरेपी में गंभीर बीमारियों के इलाज से मरीजों को लाभ मिलता है। गर्दन का दर्द, हाथ पैरों में कड़वाहट, घुटनों और जोड़ों का काम न करना इन सभी का फिजियोथैरेपी में सफल इलाज है। इसके अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता तथा दीपशिखा ने महिला मरीजों का चेकअप किया तथा आवश्यकतानुसार उनको दवाई भी दी। कैंप में मौजूद डॉक्टर अक्षय डॉक्टर सोनू डॉ विकास, डॉक्टर अमित, ने अलग-अलग बीमारियों के मरीजों का चेकअप किया तथा उनको हो रही दिक्कतों के बारे में उनको विस्तार से समझाया इस अवसर पर डॉक्टर जितेंदर वीर चिकारा ने बताया के सर्वप्रथम हमारा उद्देश्य बीमारों का इलाज करना है। हॉस्पिटल में गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज भी बहुत कम रेट पर किया जाता है। हॉस्पिटल में सभी तरह की व्यवस्था रखी गई है ताकि मरीज को नगर से बाहर ना दौड़ना। पड़े कैंप के दौरान हॉस्पिटल स्टाफ प्रियंका ने सभी तरह की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी,,।
अहमद हुसैन
True स्टोरी