मायके में रह रही  विवाहिता हुई लापता,एक माह  बाद परिजनों ने दी थाने पर तहरीर


  (अहमद हुसैन)


एक माह पूर्व घर से लापता हुई महिला का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। तलाश के बाद महिला के पिता ने थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 
गांव नवादा निवासी घनश्याम पुत्र बुद्धा सिंह ने थाने मैं तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री काजल की शादी 3 वर्ष पूर्व आकाश पुत्र विजेंद्र निवासी केडी बावड़ी थाना बाबरी जिला शामली के साथ की थी। शादी के बाद से ही काजल व आकाश में तनाव रहने लगा था। ससुराल में परेशान किया गया तो  25 नवंबर 2019 को काजल गांव नवादा आ गई थी। 4 दिसंबर 2019 को काजल घर से कुंडल गले का मंगलसूत्र अंगूठी पाजेब नाक की लोंग आदि सामान 20 हजार की नगदी लेकर कहीं चली गई। काजल की संभावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित पिता ने पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार