हत्यारोपी भाई की तलाश में पुलिस ने संभावित स्थानों पर दी दबिश, तलाश जारी

 बीस लाख रूपए के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद भाई ने की बहन की हत्या 

अहमद हुसैन 




दौराला । दौराला थाना क्षेत्र के रूहासा गांव में 20 लाख रूपए के बंटवारे के विवाद में भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी भाई अपने परिवार सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और दौराला थाना पुलिस मौके पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर मोर्चरी भेज दिया है। 

गांव रूहासा निवासी 75 वर्षीय किसान महावीर चौधरी ने एक दिन पूर्व अपनी दो बीघा जमीन 20 लाख में बेची थी। जिसके चलते किसान की बेटी 53 वर्षीय रीटा चौधरी पत्नी बिल्लू उर्फ सुनील निवासी गांव दोघट कस्बा बड़ौत जिला बागपत वर्तमान निवासी महरौली वेव सिटी सोमवार को अपने पिता के घर पहुंची।  जमीन के रुपयों को लेकर रीटा का अपने छोटे भाई अरविंद उर्फ नीटू से विवाद हो गया। मंगलवार सुबह भाई बहन में कहासुनी हो गई। जिस पर अरविंद चौधरी खेत पर चला गया। लगभग 10 बजे अरविंद स्कूटी से घर पहुंचा और बैड पर लेटी बहन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अपनी पत्नी और बेटे शिवम के साथ फरार हो गया। परिजन आनन फानन में घायल महिला को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे लेकिन उन्होंने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुल्हाड़ी को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की दो बेटिया भाविका, दीपाली और बेटा रूद्राक्ष व मौसी अनिता रूहासा पहुंच गए। बता दें कि मृतका के पति सुनील चौधरी का दिल्ली और हरिद्वार में ट्रांस्पोर्ट का बिजनेस है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रीटा अपने मायके आई हुई थी । 20 लाख रूपए के बंटवारे के विवाद में आरोपी भाई अरविंद उर्फ नीटू ने अपनी बहन रीटा की हत्या की है। शीघ्र ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई है और संभावित स्थानों पर दबिश दी जारही है।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति