डीएम- एसएसपी का परिवहन कार्यालय पर छापा

 


शब्बीर अहमद

बुलन्दशहर। परिवहन कार्यालय बुलन्दशहर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से अचानक  छापा मारा। छापामारी के दौरान दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को उचित कार्यवाही के निर्देश् दिये। 


स्मरण रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार को लेकर समस्त जिला प्रशासन को कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये हुए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी बुलन्दशहर चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पूरे दल बल के साथ दोपहर करीब 12.30 बजे एआरटीओ कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान उन्होने कार्याल पर अपने लाईसेंस एवं वाहन सम्बन्धी कार्य कराने आये लोगों से पूछताछ कि और पता किया कि कहीं उनसे किसी कार्य के लिये कोई दलाल या कर्मचारी पैसों की मांग तो नही कर रहा है। छापामारी के दौरान जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा वाहन एवं लाईसेंस सम्बन्धी सभी सुविधाओं के आनलाईन किया हुआ है कोई भी व्यक्ति सीधे कम्पयूटर एवं मोबाइल के माध्यम से अपना फार्म आदि भर सकता है। उन्होने कहा कि छापा का उददेश्य शासन के द्वारा जनता को दी जा रही सुविधाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है या नही। या इन कार्यों के लिये कोई दलाल या बिचैालिया तो सक्रिय नही है। हिरासत में लिये गये लोगों के बारे में बताया कि उक्त् लोगों ने बताया कि उनके पास सीएचसी का लाईसेंस है जिसे वह मौके पर प्रदर्शित नही कर पाये। प्रदर्शित करने पर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जायेगी।  इस दौरान एआरटीओ प्रशासन सतीश कुमार, संभागीय निरीक्षक हारून सैफी, संभागीय निरीक्षक अश्वनी पाल साथ रहे। छापे के दौरान दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया और प्रभारी निरीक्षक को पूछताछ कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये। बृहस्पतिवार शाम को एडीएम इ. प्रशान्त कुमार ने निरीक्षण किया था।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..