दिल्ली दूरदर्शन उर्दू पर डॉक्टर फुरकान (आज) पेश करेंगे अपना कलाम
अहमद हुसैन
सरधना। शनिवार को (आज) दिल्ली दूरदर्शन उर्दू के प्रोड्यूसर एवम विख्यात शायर डॉ नज़्म इक़बाल की निगरानी में बीती 25 जून 2024 को दिल्ली दूरदर्शन उर्दू पर आयोजित "कवि हाज़िर है" प्रोग्राम में सरधना के नौजवान शायर एवं साहित्यकार डॉ फुरक़ान अहमद सरधनवी ने शिरकत कर अपनी शायरी प्रस्तुत की थी। साथ ही अशरफ़ अय्यूबी (कोलकता) निशा चंद्रा (नोएडा), ज्योति (मुंबई) ने भी अपनी शायरी प्रस्तुत की थी। जब कि संचालन सलमान अहमद ने किया था। जिस का आज यानी 13 जुलाई को रात्री 8 बजे दिल्ली दूरदर्शन से सीधा प्रसारण होगा। तथा 14 जुलाई को दोबारा 1 बजे भी होगा।
डॉ फुरक़ान सरधनवी की इस से पहले भी दिल्ली दूरदर्शन उर्दू, ऑल इंडिया रेडियो नजीबाबाद और उर्दू सर्विस दिल्ली से कई बार शायरी प्रसारित हो चुकी है। तथा अब तक उन की हिंदी और उर्दू में 9 किताबें प्रकाशित हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार के एवम दूसरी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें शायरी और साहित्य के क्षेत्र में बहुत से पुरस्कार एवं अवार्ड मिल चुके हैं।
अहमद हुसैन